बेनीपट्टी(मधुबनी)। बच्चों को कुपोषण मुक्त व रक्त की कमी की समस्या खत्म करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का संचालन हो रहा है। गुरुवार को बेनीपट्टी नगर मुख्यालय के मध्य विद्यालय के छात्रों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गयी।
1
जिसकी शुरुआत बीडीओ डॉ रवि रंजन व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शम्भू नाथ झा ने किया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ सुशील कुमार व स्कूल के शिक्षक मौजूद थे।
2
बीडीओ डॉ रंजन ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बाल मृत्यु दर में कमी लाने के मकसद से 16 मार्च से ये अभियान शुरू है। इसके तहत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी व गैर सरकारी स्कूल पर दवा दी जाएगी।
डॉ झा ने कहा कि एल्बेंडाजोल की टेबलेट उपलब्ध है। सभी जगहों पर उपलब्ध करा इसका सेवन बच्चों को कराया जाएगा।
Follow @BjBikash