मधुबनी। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के मधुबनी जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत के नेतृत्व में सैकड़ों प्रारंभिक शिक्षकों ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए समाहरणालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। 

1

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत ने कहा कि सरकार अप्रशिक्षित शिक्षकों एवं एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ नाइंसाफी कर रही है। उन्होंने एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन कटौती पर रोक लगाने तथा अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा से हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। 

2

मांगे पूरी नहीं होने पर 15 मार्च को पटना में बिहार विधानसभा सभा के बजट सत्र का घेराव करेंगे। प्रधान सचिव अवधेश कुमार झा ने कहा कि डीईओ के निलंबन के कारण जिले के शिक्षकों के वेतन भुगतान एवं विभागीय कार्य प्रभावित हो रही है। उन्होंने अविलंब पूर्णकालिक डीईओ एवं डीपीओ को पदस्थापित करने की मांग किया। 

कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष लीलाधर पासवान एवं प्रवक्ता राकेश कुमार चौधरी ने जिले के शेष 15 प्रखंडों के समाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 के नियुक्त प्रगणकों के बकाया मानदेय का भुगतान करने हेतु आवंटन जारी करने का मामला उठाया। 10 वर्षों से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद अबतक भुगतान नहीं होने पर चिंता व्यक्त किया। 

जिला सचिव बबीता चौरसिया एवं प्रेमचंद प्रसाद ने प्रशिक्षित शिक्षकों के मामले में इंडेक्स 3 की बाध्यता को समाप्त करने तथा सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों एवं दक्षता जांच परीक्षा संबंधी वेतन विसंगति को दूर करने की मांग किया। उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव एवं ललन ठाकुर  ने शिक्षा एवं शिक्षक हित में समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन लागू योजना लागू करने की मांग किया। 

उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव एवं प्रभाष चौधरी ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग रखी। इस अवसर पर शिक्षकों की सभा को सुनील कुमार पासवान, प्रभात रंजन सिंह गुड्डू, हृदेश कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, सुकृत सिंह, संजय राम जितेंद्र किशोर, अमरेश कुमार यादव, धीरेंद्र कुमार, कपिल देव यादव, कामोद साफी विपीन राम, शमीम अहमद, दुर्गेश झा, रणधीर कुमार सिंह, चंद्रकला देवी, मो असरफ अली, शांति कुमारी, सुषमा कुमारी, शारदा कुमारी, रेखा देवी,  कुदेशिया नरगिस, गुलाब कुमारी मनोहर यादव, सीताराम, विक्की कुमार, राजीव रंजन, राज कुमार मंडल, मनोज कुमार यादव, शत्रुघन राम, कृष्ण कुमार सिंह, संजय कुमार, बालकृष्ण यादव, बिलाल अहमद, अबू मोहम्मद, अश्वनी कुमार, अनिल पासवान, उमेश कुमार, सुशील कुमार, संतोष राम, अमरेंद्र कुमार दास, नीलम भारती, शहनाज बेगम, गुंजन कुमारी ने भी संबोधित किया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here







ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post