मधुबनी। कमरतोड़ बढ़ती मंहगाई गैस सिलेंडर, पेट्रोल डीजल, खाद्य पदार्थ एवं अन्य सामग्री के मूल्यवृद्धि को लेकर मधुबनी जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शाहिद हुसैन की अध्यक्षता में देश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध किया गया। 

1

जिला अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने कहा जो नरेंद्र मोदी और स्मृति ईरानी महज 419 रूपये सिलेंडर पर जबकि उसके बाद उस पर सब्सिडी भी मिलती थी तब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चुड़िया भेजने की बात करती थी और नरेंद्र मोदी कहा करते थे प्रधानमंत्री महंगाई का ‘म’ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन आज वो काम नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री रहते कर रहे हैं। 

2

आज देश के लोग दुनिया के सबसे महंगे सिलेंडर खरीदने के लिए मजबूर हैं लोगों के थाली से दाल-सब्जी गायब होते जा रहा है, डीजल और पेट्रोल की दाम लगातार बढ़ते रहने से किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, कपड़ा, लोगों को आवश्यकता दबाईया के साथ-साथ दलहन और तेलहन की दाम आसमान छूने लगी है ।

वहीं देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में धार्मिक उन्माद पैदा कर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है, आज छात्र नौजवान को रोजगार की घोर कमी हो गई है, उन्होंने आम जनों को आह्वान कर कहा कि बेतहाशा मुल्य वृद्धि के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करें ताकि निरंकुश मोदी सरकार पर अंकुश लगाया जा सके। 

इस कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमानुल्लाह खान, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय कृष्ण झा, युवा कांग्रेस के जिला संयोजक अंकित झा, जेएन कॉलेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष व एनएसयूआई के जिला कार्यकारी अध्यक्ष आलोक झा, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष तौसीफ इकबाल उर्फ फैजी आर्यन, युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मोहन कुमार, प्रिंस कुमार, कुंदन, राजन झा छोटू, नेमतुल्लाह, अफजल सहित कई यूथ कांग्रेस के नेता मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post