बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के परजुआर पंचायत के रामनगर में आयोजित महावीरी झंडोत्सव को लेकर शनिवार को सैकड़ो कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली । महावीरी झंडोत्सव 11 मार्च से 15 तक आयोजित होगी। कलश शोभायात्रा निकालने से पूर्व पूजा स्थल पर पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार कर कलशधात्रियो को कलश दी गयी।
1
कलश यात्रा रामजानकी मंदिर परिसर से गांव का भ्रमण कर पवित्र नदी से जल भरकर पुनः मंदिर परिसर में पहुँच कर कलश यात्रा को सम्पन्न किया। बता दे कि उक्त मंदिर की स्थापना वर्ष-2007 में बड़े ही धूमधाम से ग्रामीणों के सहयोग से की गई थी। जिसके बाद महावीरी झंडोत्सव मनाया जाने लगा।
2
कमिटी के अध्यक्ष तीर्थनारायन यादव, दिलीप कुमार, निरंजन यादव, अर्जुन झा, रामचंद्र कामत, श्याम यादव आदि ने बताया कि महावीरी झंडोत्सव को लेकर ग्रामीणों के बीच उत्साह है और गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। कमेटी हर श्रद्धालुओं के लिए तत्पर है।
Follow @BjBikash