मधवापुर(मधुबनी)। साहरघाट थाना क्षेत्र के जिला टोल में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। वहीं दूसरे पक्ष के एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक साहरघाट थाना क्षेत्र के जिलाटोल के राज नारायण यादव का पुत्र रंजीत यादव(21) बताया जा रहा है. घटना रविवार की देर रात करीब 11 बजे के आस-पास की बताई जा रही है।
1
मिली जानकारी के अनुसार गाना बजाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासूनी होने लगी और फिर मारपीट में तब्दील हो गया।
घटना में दूसरे पक्ष से गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान साहरघाट थाना के जिलाटोल के सुनील यादव के पुत्र गणेश यादव(23) के रूप में की गई है। जिसका इलाज दरभंगा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
2
इस मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा गांव के ही गणेश यादव, पंचू यादव, महेश यादव, लालबाबु यादव, शंभू यादव और गुड्डू कुमार समेत अन्य पर युवक की मारपीट व छुरा मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव का व्याप्त है। उधर, सूचना मिलते ही साहरघाट थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।घटना स्थल पर फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है।
इस संबंध में साहरघाट थाना के एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Follow @BjBikash