बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना परिसर में शनिवार को बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसएचओ ने सभी सदस्यों से आगामी होली व शब-ए-बारात को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने की अपील की।
1
उन्होंने कहा कि, डीजे साउंड सिस्टम, अश्लील गीत व जाति सूचक गीत प्रतिबंधित है। इस तरह का मामला कही से सामने आएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीजे मालिक भी सतर्क हो जाये, अगर कहीं, डीजे का उपयोग हुआ तो डीजे बजाने वालो के साथ डीजे मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी और डीजे को जब्त कर लिया जाएगा।
2
वहीं, एसएचओ ने कहा कि, अक्सर होली में जबरन रंग देने से विवाद अथवा तनाव देखा जाता है। इस तरह से होली नहीं मनाए। किसी भी व्यक्ति को जबरन रंग-अबीर न डाले। ऐसा कोई कार्य नहीं करना है, जिससे समाज में तनाव का माहौल कायम हो। होली हो या अन्य पर्व आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए।
उपस्थित सदस्यों से कहा कि, अगर कही शराब की सूचना मिले तो थाना को गुप्त रूप से सूचना दे, ताकि, समय पर कार्रवाई किया जा सके।
बैठक में अवर निरीक्षक रामचंद्र प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक संजीत कुमार, मुखिया राजेन्द्र मिश्र, जेडीयू नेता शशिभूषण सिंह, संतोष चौधरी, सदरे आलम, राजीव यादव, शत्रुध्न ठाकुर, नथुनी राम, ललन साह, कृष्णा यादव, संजीव झा, नवो नारायण झा आदि थे।
Follow @BjBikash