खुटौना। 18वीं बटालियन के लौकहा जी समवाय एसएसबी कैम्प के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारत नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 246 से 500 मीटर भारतीय सीमा अन्तर्गत गोविंद मेडिकल स्टोर के सामने एक पिकअप वाहन से 540 बोतल प्रतिबंधित डायलेक्स डीसी सिरप को बरामद किया।
1
बताया जा रहा है कार्टून में भरे सिरप को गोविंद मेडिकल स्टोर में उतारा जा रहा था। उसी दौरान एसएसबी के जवानों ने छापेमारी किया। एसएसबी को आता देख चालक वाहन को छोड़ फरार हो गया। पूछताछ में उपचालक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के बोचहा थाना अन्तर्गत आदि गोपालपुर के निवासी किशोर राय के पुत्र चुन्नू राय के रूप में बताई गई है।
2
उपचालक ने एसएसबी को फर्द बयान देते हुए बताया कि प्रतिबंधित सिरप मुजफ्फरपुर जिले से आई है । जो लौकहा के गोविंद मेडिकल स्टोर देना था। एसएसबी ने सिरप, वाहन तथा उपचालक को लौकहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं लौकहा पुलिस ने एसएसबी के दिए हुए प्रतिवेदन एवं उपचालक के बयान पर कांड संख्या 55/23 के तहत मामला दर्ज कर उपचालक और फरार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार उपचालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
उक्त सभी जानकारी लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने दी है। वहीं ड्रग्स इंस्पेक्टर मधुबनी बिमल कुमार ने बताया पूर्व में ही छापेमारी के दौरान गोविंद मेडिकल स्टोर के नाम से निर्गत लाइसेंस को रद्द कर दिया गया था और छापेमारी के दौरान दुकान को बंद पाया गया था।
Follow @BjBikash