मधुबनी। जिले के पंडौल थाना पुलिस ने एक करोड़ मूल्य का ब्राउन सुगर बरामद किया है। ब्राउन सुगर के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के सुजापुर बाबुन के कमरुद जमा के पुत्र मुजफ्फर हुसैन व जमीउल शेख का पुत्र उमर फारूक के रुप में हुई है।
1
बताया जा रहा है कि पंडौल पुलिस को सूचना मिली की, बलहा के मोहम्मद हुसैन के मकान में कुछ लोग बतौर किरायेदार रहकर कपड़ा का फेरी करते है। जिसके पास ब्राउन सुगर है। जिसे जयनगर के छर्रापट्टी कमलाबाड़ी के दो व्यक्ति खरीदने की सूचना है। सूचना के आलोक में छापेमारी कर एक किलो पांच ग्राम ब्राउन सुगर बरामद किया गया। जिसका कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गयी है।
2
इस संबंध में पंडौल थाना में कांड दर्ज कर ली गयी है।
Follow @BjBikash