होली को मद्धेनजर गांव-गांव होली मिलन समारोह की धूम है. ऐसे में बेनीपट्टी प्रखंड के जरैल गांव स्थित प्रशिक्षण एवं संसाधन केंद्र में होली मिलन समारोह मनाये जाने की तैयारी जोरों पर है. मधुबनी जिला उत्पादन समिति की अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य प्रियंका चौधरी झा व सामाजिक कार्यकर्ता रणधीर झा ने इसका आयोजन किया है.
1
5 मार्च रविवार को जरैल गांव स्थित प्रशिक्षण एवं संसाधन केंद्र में यह कार्यक्रम का आयोजन होना है, जिसका नाम 'फगुआ' रखा गया है. कार्यक्रम को लेकर रणधीर झा ने बताया कि कार्यक्रम में गायन से रंग बिखेरने के लिए सुप्रसिद्ध गायक माधव राय, निखिल महादेव झा, गंगाराम झा, तृप्ति शांडिल्य, रूचि शांडिल्य, रचना झा रहेंगी.
2
साथ ही बेनीपट्टी, मधुबनी क्षेत्र के राजनीति, सामाजिक व शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े कई लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. अनुमानित 500 से अधिक लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे.
Follow @BjBikash