बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव से एक गांजा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। कारोबारी के गुमटी से 230 ग्राम गांजा बरामद किया है।
1
मिली जानकारी के अनुसार अरेर थाना पुलिस को सूचना मिली की, ब्रह्मपुरा गांव में छोटे दास गुमटी में गांजा रखकर बिक्री करता है। सूचना पर सत्यापन के लिए सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुँच कर तलाशी ली।
2
तलाशी के दौरान उसके गुमटी से पुलिस को 230 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा बरामद होते ही पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
अरेर एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि कारोबारी के खिलाफ कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Follow @BjBikash