बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिना मानसून चंद बूंदे क्या आसमान से गिरी, बेनीपट्टी का बसैठ चौक नारकीय स्थिति में आ गया। जलजमाव से निपटने के लिए निर्मित नाला महत्वविहीन बनकर रह गया है। बारिश का पानी नाला निर्माण के बाद भी सड़क पर ही पसरा हुआ है।
1
ऐसे में नाला निर्माण पर हर मानसून में सवाल खड़ा होता है और लोग इसे नियति समझ चुप रहते है। इनके समस्या से न तो कोई जनप्रतिनिधि चिंतित नजर आ रहे है न ही कोई विभागीय अधिकारी।
2
गौरतलब है कि वर्ष-2016 में पथ निर्माण विभाग के द्वारा करोड़ो की राशि से चौक पर नाला का निर्माण कराया था। लोगों की माने तो सड़क से नाला की ऊंचाई अधिक होने के कारण सड़क पर फैलने वाला बारिश का पानी नाला तक पहुँच ही नहीं पाता है। जिससे जलजमाव की समस्या स्थायी बनकर रह गयी है।
Follow @BjBikash