जयनगर थाना पुलिस के द्वारा आमजनों से संपर्क बढ़ाने के लिए सहभागिता मोटर साइकिल रैली निकाली गई। थाना अध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा पैंथर ग्रुप को पुलिस विभाग से संबंधित पर्चा देकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। 

1

थानाध्यक्ष ने बताया कि आम लोगों तक पुलिस की पहुंच सरल बनाने हेतु पूरे राज्य भर में बिहार पुलिस द्वारा बिहार पुलिस जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांवों पिछड़े इलाकों, आदिवासी टोलों, मुख्य स्थानों आदि में पुलिस पहुंचकर  संपर्क बढ़ाने सहित जनसंवाद किया। 

2

सहभागिता रैली 20 फरवरी से 26 तक अलग अलग जगहों में जाएगी। जन सहभागिता कार्यक्रम में मोटरसाइकिल रैली में शामिल प्रत्येक टीम के पुलिस पदाधिकारी कर्मियों द्वारा आमजनों से पुलिस एवं जनता के बीच संवाद स्थापित करना व आमजनों की समस्याओं को सुन कर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही जाएगी ।

इस कार्यक्रम से पब्लिक व पुलिस के बीच की दूरी कम होगी । एक दूसरे के कदम से कदम मिलाकर सहयोग करेंगे।वहीं इसी क्रम में थाना एसआई राम कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय शहीद चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।

इस मौके पर पैंथर पुलिस के शुभम सिंह,दिलीप कुमार सहित अन्य शामिल थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post