लौकही। प्रखंड के अंधरामठ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र के महथौर गांव स्थित पांची नदी से बुधवार के दिन अवैध बालू खनन कर रहे ट्रैक्टर चालक को बालू लदे ट्रैक्टर के साथ धर दबोचा।
1
अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम ने जानकारी देते हुए बताया सुबह मिली गुप्त सूचना के आधार पर नदी में छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर से अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर चालक धर दबोचा एवं चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
2
गौरतलब है कि अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर में नम्बर प्लेट नहीं है। और बालू खनन कर गंतव्य स्थान तक पहुंचाता था। पुलिस के कारवाई के दौरान ट्रैक्टर में 100 सीएफटी बालू लदा था। पुलिस ने पूछताछ में ट्रैक्टर चालक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के महथौर के वार्ड 8 निवासी मो० मजलुम के रूप में की है।
Follow @BjBikash