मधुबनी। रहिका पुलिस ने शराब बरामदगी कांड में संलिप्त तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर जयनगर थाना के गोधियारी के चंद्रदेव यादव का पुत्र विमलेश यादव है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त तस्कर इससे पूर्व तेल चोरी के आरोप में आरपीएफ के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
1
गौरतलब है कि उक्त तस्कर की गिरफ्तारी रहिका थाना कांड संख्या-01/21 में की गई है। कांड रहिका के जमादार रविन्द्र कुमार सिंह ने दर्ज कराई थी। वादी के अनुसार कलुआही की ओर से शराब से लदे ऑटो की सूचना पर पुलिस रहिका के इंसाफ चौक पर पहुँची। पुलिस को देख ऑटो चालक गाड़ी को लेकर ककरौल की ओर भाग गया।
2
ककरौल स्थित लाइन होटल के समीप ऑटो को पलटा कर तस्कर अंधेरे का लाभ लेते हुए फरार हो गया था। पुलिस ने उक्त ऑटो से करीब 1496 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की थी।
Follow @BjBikash