हरलाखी(मधुबनी)। अनुमंडल के खिरहर थाना पुलिस ने 506 बोतल शराब के साथ ऑटो समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरभंगा के बेता ओपी थाना क्षेत्र के लहेरियासराय के राम साह के रूप में किया गया है।
1
पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद खिरहर पुलिस ने सूचना के सत्यापन के लिए थाना क्षेत्र के उमगांव बेनीपट्टी मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग शुरू की।
2
जहां नेपाल से शराब लेकर उमगांव कि ओर से आ रहे तस्कर पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख शराब लदा ऑटो को छोड़ भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने तत्परता से उक्त तस्कर को खदेड़ कर धर दबोचा। उसके बाद ऑटो समेत तस्कर को हिरासत में ले लिया गया। खिरहर एसएचओ अंजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash