बिस्फी(मधुबनी)। पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कुल पांच कांडों में जब्त किए गए नेपाली व विदेशी शराब का विनिष्टिकरन वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थाना परिसर में की गई।मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त सीओ पूजा कुमारी के मौजूदगी में थाना परिसर में शराब का विनष्टीकरणी पुलिस कर्मियों के द्वारा किया गया।
1
उन्होंने बताया कि पांच कांडों के तहत 93.400 लीटर नेपाली एवं 431.155 लीटर अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त की थी। जब्त किए गए शराब की बोतलें को तोड़ कर शराब विनिष्ट कर दी गई है। मौके पर थानाध्यक्ष राजकुमार राय,एएसआई रविन्द्र चौधरी,हरेंद्र राय सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
2
Follow @BjBikash