बेनीपट्टी(मधुबनी)। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पूर्व बिहार प्रभारी नीरज शेखर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिमंडल बसैठ में प्रह्लाद झा के परिजन से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया । प्रतिनिधिमंडल में चंदन सिंह नीरज शेखर आशुतोष झा आर्यन चौधरी,शशि रंजन मिश्र थे ।
1
मुलाकात के बाद पूर्व बिहार प्रभारी नीरज शेखर ने कहा कि बेनीपट्टी में पुलिस महकमा अपराधियों के अंदर खौफ़ पैदा करने में असक्षम है जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है । आये दिन हत्या होते रहती है चोरी और डकैती की घटना भी आम है । प्रहलाद झा अपने गूंगी माँ और दिव्यांग पिता का एकमात्र सहारा थे उनका सबकुछ लूट गया ।
2
हम पीड़ित परिवार के न्याय के लिए परिवार के संग है और प्रशासन से मांग करते है कि 7 दिनों के अंदर सभी नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी हो अन्यथा हम उग्र आंदोलन करेंगे साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व सहायता भी मिले ताकि उनका परिवार चल सके ।
Follow @BjBikash