मधुबनी शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का अपहरण हो गया है। शिक्षा विभाग के डीपीओ राजेश मिश्रा के अचानक गायब हो जाने और मोबाइल का स्विच ऑफ होने के बाद डीपीओ की पत्नी ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना में डीपीओ के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। डीपीओ राजेश मिश्रा मूल रूप से दरभंगा जिले के लहेरियासराय के है।
1
बताया जा रहा है कि डीपीओ मुजफ्फरपुर स्थित आवास से पैदल ही निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन, डीपीओ का दोनों मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। जिसके बाद पत्नी ने अपहरण की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराई है।
2
Follow @BjBikash