लदनियां(मधुबनी)।जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस एसआईटी को लदनियां पीएनबी बीसीओ से लाखों रुपये लूट कांड में बड़ी कामयाबी मिली है।
1
लदनियां थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार की शाम गुप्त सूचना पर लदनियां थाना में पीएनबी ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से लाखों रुपये लूट कांड सहित अन्य लूट कांड के वांछित अपराधी सोनू मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधी सोनू मुखिया जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव का रहने वाला है। विशेष जांच दल में लदनियां थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के अलावा लदनियां थाना के एसआई सचिन कुमार, एएसआई सच्चिदानंद सिंह एवं जयनगर थाना के एस आई विपिन कुमार शामिल थे।
2
तलाशी में इनके संग से दो मोबाइल सेट, बीआर 32 ए 3313 नम्बर के कीमती पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई।आरोपी के निशानदेही पर सिधपकला से भटचौरा जाने वाली सड़क किनारे आम बगीचा से जिस बैग से रुपये लुटे गये थे बरामद हुई।
उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार अपराधी सोनू मुखिया ने लदनियां थाना कांड संख्या- 378 /022 एवं कांड संख्या- 14/023 में अपनी संलिप्तता कबूल कर लिया है। इनका पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। ये अरेर थाना के केस संख्या- 088/ 022 धारा 394 में जेल जा चुका है।
उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर 22 की शाम एनएच 227 पर झलोन गांव के सहनी टोला में बाइक सवार पीएनबी ग्राहक सेवा केन्द्र पिपराही के संचालक प्रमोद कुमार सिंह से हथियार के नोक पर अपराधियों ने बाइक के डिक्की से 4 लाख 12 हजार रुपये लुटे थे।
अपराधी सोनू मुखिया ने लदनियां थाना के लूट कांड संख्या- 378 / 022 एवं 14/ 23 धारा 394 में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि इस लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपराधी सोनू ने कहा कि घटना में पीएनबी बीसी संचालक लूट कांड में लाइनर सहित 5 बाइक सवार अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया था।
Follow @BjBikash