जयनगर(मधुबनी)। जयनगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ एक विदेशी युवती को गिरफ्तार किया है । जयनगर थाने में आयोजित प्रेस वार्त्ता में एसडीपीओ विप्लव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी के धौरी टोल में एक नेपाली 19 वर्षीय युवती अपने सहयोगियों के साथ नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी कर किसी व्यक्ति को खपाने जा रही है।
1
एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल का एक विशेष गठित टीम एवं मधुबनी ड्रग इंस्पेक्टर के सहयोग से भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती गांव कमलाबाड़ी के धौरी टोल से मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
2
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवती नेपाल के सिरहा जिला के विष्णुपुर कट्टी टढीया गांव निवासी लक्ष्मी बराल पिता स्व प्रेम बहादुर बराल है।
गिरफ्तार युवती के पास से लगभग 50 ग्राम मादक पदार्थ, चार नेपाली एनसेल कंपनी सीम , एक भारतीय एयरटेल कंपनी सीम, एक मोबाइल भारतीय सीम युक्त, दो नेपाली सिगरेट का डब्बा एवं एक पर्स अन्य कागजात के साथ बरामद किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवती अन्य सहयोगी के साथ मादक पदार्थों की तस्करी करने का काम करती है। एसडीपीओ ने बताया कि जप्त मादक पदार्थ को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस में एसआई विपिन कुमार व सुप्रिया कुमारी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थें ।
Follow @BjBikash