मधुबनी। एक्साइज विभाग से मिली जानकारी पर मधुबनी नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। नगर थाना पुलिस ने निधि चौक के पास एक ट्रक से विदेशी शराब की खेप बरामद की है। बरामद शराब का मूल्य करीब 15 लाख रुपये बताया जा रहा है।
1
मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, वो तुरंत दल बल के साथ निधि चौक केलिए निकल पड़ी। इसी दौरान सकरी की ओर से एक ट्रक तेजी से आती दिखाई दी। जिसे जांच के लिए रोका गया।
2
ट्रक के रुकते ही सवार दो तस्कर भागने लगे। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसके बाद उक्त ट्रक से पुलिस ने 223 कार्टन शराब जब्त की। उधर, दिनदहाड़े शराब की तस्करी होने से आम लोग हैरत में थे।
Follow @BjBikash