बेनीपट्टी(मधुबनी)। मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी ललन मोहन प्रसाद ने मंगलवार को मधुबनी के बेनीपट्टी अनुमंडल पहुँचे। जहां उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय में स्थानीय पुलिस अधिकारियों से शराबबंदी व लंबित कांड पर जानकारी ली। आईजी ने सोमवार को बेनीपट्टी अनुमंडल में रामशिला के प्रवेश और शांतिपूर्ण ढंग से निकलवाने पर पुलिस पदाधिकारियों को बधाई दी, बोले की, मधुबनी एसपी के द्वारा रामशिला को लेकर जगह जगह पुलिस को सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया था। इस कार्य में लगे सभी पुलिस पदाधिकारियों ने बेहतर कार्य संपादन किया।
1
वहीं, आईजी ने एसपी के समक्ष एसडीपीओ व अन्य पुलिस पदाधिकारियों से शराबबंदी को सख्ती से पालन कराने को कहा। उन्होंने कहा, की, मधुबनी जिला इंडो नेपाल बॉर्डर पर है। ऐसे में एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराये।
2
इस दौरान एसपी सुशील कुमार, एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह आदि पुलिसकर्मी थे।
Follow @BjBikash