बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट थाना क्षेत्र के पतार गांव के शमशान स्थल से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है। शव की बरामदगी कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। उक्त शव की पहचान पतार के गोविंद यादव की पुत्री के रूप में हुई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शव को जलाने के लिए उसे नदी किनारे स्थित शमशान स्थल ले जाया गया था। जहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान ही किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही साहरघाट पुलिस मौके पर पहुँच गयी। जहां से शव जलाने के लिए मौजूद लोग भाग खड़े हुए । जिसके बाद शव को निकाल कर कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
2
उधर, सूत्रों की माने तो उक्त युवती का शव शनिवार की सुबह गांव के एक बगीचे में फंदे से झूलता हुआ पाया गया। चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के मामले के कारण उक्त घटना हुई है। हालांकि, अब देखना होगा कि, युवती के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का क्या कारण बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Follow @BjBikash