बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी वन विभाग के क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार सिंह के निर्देश पर वन परिसर पदाधिकारी व उप वन परिसर पदाधिकारी ने मधवापुर में बॉर्डर के समीप कार्रवाई करते हुए दो सांप के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
1
गिरफ्तार व्यक्ति यूपी के देवरिया जिले का है। जिसकी पहचान शबीर आलम व इरफान अली के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों ने तस्करों के पास से एक गेंहुमन(नाग) व एक कॉमन सैंड बुआ नाम की सांप को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि कॉमन सैंड बुआ सांप बिहार में कही नहीं पाया जाता है।
2
वहीं, तस्करों के पास से एक बाइक भी जब्त की गई है। बता दे कि सांप को अपने निजी स्वार्थ के लिए रखना गैर कानूनी है।
Follow @BjBikash