हरलाखी(मधुबनी)। जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अपराधियों ने कल्याणेश्वर मंदिर के शिवलिंग पर चढ़े चांदी का नाग उतार लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त चांदी का नाग का वजन करीब ढाई किलो होगा। वहीं, मंदिर से रुपये भी ले जाने का मामला सामने आया है।
1
मिली जानकारी के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों से भगवान शिव मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का नाग निकाल ले गया। मंदिर में रखा दान पेटी पर भी अपराधियों की नजर गयी। जिसे भी लेकर फरार हो गया।
2
उधर, मंदिर के पुजारी राजबल्लभ सिंह के गर्दन पर पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए कमरे से 25 हजार नकद, एक मोबाइल समेत अन्य सामान लेकर चला गया। घटना के बाद पीड़ित पुजारी ने अन्य पुजारियों को जगा कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर हरलाखी एसएचओ अनोज कुमार दल बल के साथ मौके का मुआयना कर घटना की सूचना एसडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारियों को दी। सूचना पर एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह भी मंदिर पहुँच कर मामले की जांच कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
Follow @BjBikash