जयनगर(मधुबनी)।
गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर शनिवार को जयनगर अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ बेबी कुमारी की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया। 

बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं सर्व सम्मति से पारित किया गया। गणतंत्र दिवस के दिन शहरी क्षेत्रों में विधि- व्यवस्था को देखते हुए शहर में प्रवेश करने वाले मार्गों पर सुबह सात बजे से शाम तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। 

1

झंडोत्तोलन के लिए किन जगहों पर कितने बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। उसका समय निर्धारित किया गया। स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए नगर पंचायत प्रशासन को गणतंत्र दिवस को लेकर शहर की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है। 

कोरोना महामारी को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशों पर कई तरह के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब सब कुछ सामान्य होने पर पुनः गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा झांकी निकाली जाएगी। 

2

उस दिन फैन्सी फुटबाल मैच का आयोजन किया जाएगा। इन्हीं सभी मुद्दों पर सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए पारित किया गया। अनुमंडल कार्यालय मैदान मुख्य समारोह स्थल पर 9:10 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा एवं भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के विधवाओं को सम्मानित किया जाएगा। सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों के द्वारा राष्ट्रगान गाया जाएगा।

बैठक में अवर अनुमंडल पदाधिकारी गोविंद कुमार, एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के सहायक समादेष्टा संतोष कुमार नोमानी, अवर निबंधन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, अंचलाधिकारी सुधीर कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर आरके भानु, जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, नपं कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इंद्र कुमार मंडल, शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती पूनम राजीव, कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उप मुख्य पार्षद श्रीमती माला देवी, विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर, प्लस टू हाई स्कूल के एचएम मो नूरुल्लाह, अधिवक्ता श्याम किशोर सिंह, सुमन शर्मा, जदयू अध्यक्ष राज कुमार सिंह, माले सचिव भूषण सिंह, रामचंद्र साह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष किशुन देव सहनी, शम्भु गुप्ता, सूर्यनाथ महासेठ, नारायण यादव, लक्षमण सिंह यादव, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, डाॅक्टर बुद्ध देव प्रसाद सिंह  समेत अन्य मौजूद थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post