मधुबनी। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत 15 लाभुकों के बीच मोटराइज्ड बैटरी चालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया।गौरतलब हो कि जिलाधिकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, मधुबनी द्वारा संचालित बिहार समेकित सामाजिक सुरक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के अधीन कार्यरत वृद्धजनों, दिव्यांग जनों एवं विधवाओं की सामाजिक सुरक्षा एवं देखभाल का केंद्र के रूप में जाने जाने वाले सदर अनुमंडल के पंडौल प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र पर पहुंचे,जहां उन्होंने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत संबल योजना अंतर्गत रोजगार अथवा पढ़ाई करने वाले 120 दिव्यांग जनों के बीच निःशुल्क वितरित होने वाले बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाईकिल के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

1

बताते चलें कि इस मौके पर 15 लाभुक बैटरी ऑपरेटेड ट्राई साइकिल के साथ मौजूद थे। इसके अतिरिक्त एक लाभुक को कस्टमाइज व्हील चेयर, एक को सामान्य ट्राय साइकिल के साथ-साथ सभी लाभुकों के बीच कंबल का भी वितरण किया उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की बैटरी ऑपरेटेड ट्राई साइकिल के इस्तेमाल के समय यथोचित यातायात नियमों के अनुपालन पर ध्यान देना आवश्यक है।  जिसमें हेलमेट का उपयोग भी महत्वपूर्ण है। यह पहली बार है जब जिले में बैटरी ऑपरेटेड ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है। जल्द ही अन्य सभी योग्य लाभुकों को भी इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा।

2

उन्होंने कहा कि जिले के सभी अनुमंडल में बुनियाद केंद्र का सुचारू रूप से संचालन जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। 


मौके पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अनुमंडल पदाधिकारी ,सदर, अश्वनी कुमार, ए डी एस एस, आशीष अमन, पंडौल प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित बुनियाद केंद्र के डीपीएम, प्रशांत कुमार, रविकांत कुमार, जगमोहन कुमार, विजयकांत एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post