मधुबनी। अवर निरीक्षक राजकिशोर कुमार के रहिका एसएचओ के पदस्थापना के साथ ही असामाजिक तत्वों की नींद उड़ गई है। फरार वारंटी व कांड के फरार अभियुक्तों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है। अब रहिका पुलिस ने एक शातिर चोर को उसके कारनामे से पूर्व ही दबोच कर चोरी के संभावना को खत्म कर दिया।
1
दरअसल, पुलिस ने हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव के मो.मंसूर राइन बीती रात कपिलेश्वर स्थान के प्रीति क्लॉथ दुकान में चोरी का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान वो पकड़ा गया। जिसको पुलिस ने विधिवत जांच व तलाशी लिया तो उसके पास से सलाई रिंच, आरीपत्ती, प्लास्टिक का बोरा व मोबाइल बरामद हुआ।
2
रहिका एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि उक्त चोर इससे पूर्व भी जेल जा चुका है। एसएचओ ने बताया कि इससे पूर्व वो लदनियां में कपड़े की दुकान में चोरी में जेल जा चुका है। एसएचओ ने बताया कि उसके तीन दोस्त फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।
Follow @BjBikash