बीएनएन खेल डेस्क। मधवापुर के आरएनजे डिग्री कॉलेज के मैदान में चल रहे एमपीएल-6 के सेमीफाइनल में मधवापुर टीम को पराजित कर दरभंगा की टीम फाइनल में प्रवेश कर गयी। जिसका सामना पांच जनवरी को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता टीम से होगा।
1
बुधवार की सुबह दरभंगा के कप्तान रजत दूबे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। जिसे टीम के खिलाड़ियों ने सही साबित करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 176 रन जुटाए। टीम की ओर से त्रिपुरारी ने 78 रनों का योगदान दिया। वहीं, मंजय(46) वैभव व सुभाष ने 14-14 रनों का योगदान दिया। मधवापुर की ओर से गौतम ने चार विकेट झटके।
2
177 रनों के लक्ष्य के आगे व दरभंगा टीम के गेंदबाजों की सटीक लाइन लेंथ के आगे मधवापुर की टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गयी। टीम निर्धारित ओवर से चार गेंद पहले ही महज 127 रनों पर ऑलआउट हो गयी। टीम की ओर से रंजन ने 44 रन बनाए और विवेक 24 व गौतम ने 13 रनों का पारी खेली।
दरभंगा की ओर से मंजय ने चार विकेट मयंक व लखन ने दो-दो विकेट लिए।
मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मंजय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
Follow @BjBikash