बिस्फी(मधुबनी)। बिस्फी फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बिस्फी इकाई की सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं का एक बैठक प्रखंड के सिबौल उच्च विद्यालय के परिसर में रविवार को आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष मसरूर फैजी ने किया। इस दौरान विक्रेताओं ने अपना बंद पॉस मशीन का का प्रदर्शन किया ।
1
बैठक को संबोधित करते हुए मसरुर फैजी, निरंजन पासवान ने कहा कि पटना में आगामी 10 जनवरी को राज्य के तमाम जनवितरण विक्रेताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक मे विचार विमर्श किया। डीलरों का वेतन लागू करने सहित आठ सूत्री मांग शामिल है। पटना में होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को भाग लेने को लेकर अपील किया।
2
बैठक में मो शकील उर्फ मदनी रामजतन राम, नथुनी यादव, नरेश कुमार साह,मो शमशाद, असगर जाहिदी, राम भजन यादव, लालबाबू कुमार, अशोक कुमार मेहता,जुली कुमारी, रणधीर कुमार यादव, कन्हैया साह, अनिल कुमार यादव,मो वसीम , कन्हैया मेहता,अजीजुर रहमान,मो जसीम अहमद आले सहित सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता मौजूद थे।
Follow @BjBikash