बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संघ भवन के सभागार में चिकित्सा पदाधिकारी सह अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति डॉ शम्भू नाथ झा के अध्यक्षता में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक में गत बैठक में लिए गए प्रस्ताव की संपुष्टि करते हुए सदस्यों ने पुनः रोगी के कल्याण हेतु प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि बेनीपट्टी के मरीजों के लाभ के लिए जो भी सामूहिक प्रयास किया जाना हो, वो किया जाए।
1
बैठक के दौरान सदस्यों ने अनुमंडलीय अस्पताल चालू होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस बात पर रोष जताया गया, की पीएचसी का सारा संसाधन अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। सदस्यों ने तत्काल पीएचसी प्रभारी को संसाधन वापस कर पीएचसी से सारी सुविधाएं बहाल किये जाने का प्रस्ताव रखा। वहीं, अनुमंडल अस्पताल के प्रतिनियुक्त चिकित्सक व अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्ति भंग कर तत्काल बुलाने के लिए सिविल सर्जन को पत्राचार किये जाने का प्रस्ताव लाया।
2
बैठक में संविदा आधारित चिकित्सक व अन्य कर्मियों का भुगतान किए जाने, पवन यादव के द्वारा किये गए कार्यो का अप्रैल 2022 से नवंबर 22 तक का भुगतान, शम्भू चौधरी के कार्य का भुगतान, आईस पैक का भुगतान, संविदाकर्मी चिकित्सक, एएनएम, बीएचएम, बीसीएम, लेखापाल, डाटा इंट्री ऑपरेटर का भुगतान का अनुमोदन किया गया।
बैठक में डॉ पीएन झा, डॉ शोभा झा, डॉ शैलेन्द्र झा, जयसुन्दर मिश्र, बबलू प्रसाद गुप्ता, अशोक पासवान, शिवशंकर पांडेय, लिपिक इंद्रदेव प्रसाद कंठ आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash