बेनीपट्टी(मधुबनी)।बेनीपट्टी अंचलाधिकारी की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। प्रखंड के ब्रह्मपुरा पंचायत के चतरा गांव के समाजसेवी गोविंद झा ने सीओ पर बदनीयत से दुकान का बरामदा तोड़ देने का आरोप लगाया है।
1
डीएम को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि, उन्होंने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में धकजरी चौक से अकौर तक रास्ता अतिक्रमित के संबंध में परिवाद दायर किया था। अंचलाधिकारी के द्वारा दिनांक 02 दिसंबर को अतिक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई की गई। जो धकजरी चौक से खानापूर्ति कर मेरे दुकान चतरा चौक तक ही किया गया। आवेदक ने कहा है कि वहां पर बुलडोजर चलाना चाहते थे, लेकिन मेरे द्वारा विरोध किये जाने पर धकजरी की ओर गयी और उधर से आकर बदनीयत से मेरे दुकान का बरामदा तोड़ दिया गया। ये बोल रही थी कि, यह बहुत परेशान करता है।आज मजा चखाती हूं। जबकि मेरा दुकान सीमा में बना हुआ है। जिसका खेसरा न-1308 पुराना, नया खेसरा 1548 मौजा चतरा थाना न-192 है।
2
आवेदक ने उक्त आवेदन को एसडीओ को भी प्रतिलिपि कर जांचोपरांत कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Follow @BjBikash