पटना। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्ठी को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है। बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बता दे कि बिहार के डीजीपी एस के सिंघल का कार्यकाल सोमवार को खत्म हो जाएगा। आर एस भट्टी इससे पहले बीएसएफ पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर तैनात थे।
1
बता दे कि बिहार डीजीपी के लिए कई का नाम रेस में चल रहा था। जिसमें 1989 बैच के आईपीएस डीजी प्रशिक्षण आलोक राज, आर एस भट्टी और डीजी अग्निशमन एवं होमगार्ड सेवा शोभा अहोतकर का भी नाम चल रहा था।
2
इस रेस में पंजाब मूल के बिहार कैडर के आईपीएस 1988 बैच मनमोहन सिंह का भी नाम सामने आ रहा था।
Follow @BjBikash