बिस्फी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र के परसौनी,तिसी, केरवार सहित कई गांव में विद्युत चोरी को लेकर विद्युत प्रशाखा सिमरी के द्वारा शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिमरी के कनीय विद्युत अभियंता चितरंजन कुमार ने किया। इस मौके पर कई गांव में छापेमारी की गई।
1
सभी उपभोक्ताओं को बिजली चोरी नहीं करनेे, समय पर बिजली बिल भुगतान करने, नए कनेक्शन लेने की अपील की, इस मौके पर परसौनी गांव के लाल साह पर बिजली चोरी किए जाने को लेकर 25738 का जुर्माना लगाया गया, वही केरवार गांव के रूपेश साह पर एक लाख तीन हजार क्षतिपूर्ति की राशि को लेकर जुर्माना लगाया गया।
2
इस मौके पर संपूर्णानंद मिश्रा, मनोज कुमार महतो, बाला लखेंद्र,मो तौसिफ सहित कई बिजली विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
Follow @BjBikash