मधुबनी ।  समाहरणालय और उसके आसपास के इलाके में नो वेंडिंग जोन वाले इलाके में फिर से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर प्रशासन ने मंगलवार को सख्त कार्रवाई की । यहां पर लगाए गए दुकानों को हटाया गया और दोबारा फिर से जिन्होंने यहां पर अतिक्रमण कर दुकान लगा लगा लिया था। 

1

उन सभी से जुर्माना वसूल किया गया । इन अतिक्रमण कारियों से 32198 की वसूली जुर्माने के रूप में की गई । वही अतिक्रमणकारियों द्वारा बदमाशी किए जाने पर प्रशासन ने हल्का बल का प्रयोग किया । इसके बाद जलधारी चौक से थाना चौक से आगे नगर थाना के सहयोग से नगर प्रशासन ने सभी अतिक्रमणकारियों को खाली करा दिया ।

2

इस दौरान विद्यापति टावर के सामने नगर निगम के मार्केट कंपलेक्स के बाहर रखे गए सामानों को हटाया गया और ऐसे दुकानदारों को चेतावनी दी गई । मौके पर सदर एसडीएम अश्वनी कुमार ने लोगों को सड़क  के अंदर अपने सामानों को रखने की हिदायत दी कहा अगर फिर से अतिक्रमण हुआ तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी इस दौरान सिटी मैनेजर राजमणि कुमार पर्यावरण पदाधिकारी मनोज कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here








ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post