बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला ने मंगलवार को अनुमंडल के अरेर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना की स्टेशन डायरी, केस पंजी, फिरारी पंजी, चौकीदारी पंजी, डकैती पंजी, ओडी पंजी समेत अन्य पंजियो का अवलोकन कर सभी पंजियो को अद्यतन रखने का सख्त निर्देश दिया।
1
इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर ने गत वर्ष हुई निरीक्षण के दौरान दी गयी निर्देशो पर हुई अमल की जानकारी एसएचओ से प्राप्त की। उन्होंने एसएचओ को समय पर गश्ती निकलवाने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अब ठंड बढ़ रही है। लग्न का मौसम है, ऐसे में बाजार में खरीदारी होगी, इन सभी बातों को देखते हुए गश्ती ध्यान से करे। थाना पर शिकायत करने आये पीड़ितों से दोस्ताना व्यवहार किये जाने को कहा।
2
पुलिस इंस्पेक्टर ने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के गतिविधि पर ध्यान देते रहने का भी सख्त निर्देश दिये। मौके पर एसएचओ राजकिशोर कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय के रीडर धनंजय मिश्रा आदि पुलिस कर्मी थे।
Follow @BjBikash