बेनीपट्टी(मधुबनी)। भवन निर्माण में किस कदर लूटखसोट की जाती है। इसका ताजा उदाहरण बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ में निर्मित अतरिक्त प्राइमरी हॉस्पिटल में देखने को मिल रहा है। जहां भवन निर्माण के महज दो सालों में ही हॉस्पिटल का भवन दरकने लगा है। भवन के छत पर सीलन के कारण जगह जगह पानी का रिसाव हो रहा है। जिसके कारण छत व अन्य जगहों के दीवालों से प्लास्टर झड़ने लगा है। भवन की स्थिति काफी दयनीय हो जाने से हॉस्पिटल में कार्यरत चिकित्सक व अन्य मेडिकल स्टॉफ भी खौफजदा होकर कार्य कर रहे है। स्थानीय लोगों की माने तो भवन निर्माण में संवेदक के द्वारा जमकर अनियमितता की गई है। जिसके कारण भवन के दीवार के साथ भवन का महत्वपूर्ण नींव भी दरक गयी है।
1
बता दे कि हॉस्पिटल के साथ साथ स्टॉफ क्वार्टर भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। क्वार्टर के शौचालय, बरामदा, छत का गेट, खिड़की के शीशा भी टूट चुका है। जिसके कारण हॉस्पिटल में कार्यरत स्टॉफ रातों को उक्त क्वार्टर में नहीं रहते है।
2
गौरतलब है कि बसैठ में करीब दो वर्ष पूर्व अतिरिक्त प्राइमरी हेल्थ सेंटर के लिए भवन के निर्माण के साथ स्टॉफ के लिए भवन का निर्माण कराया गया था। कार्यरत चिकित्सक कहते है कि भवन के क्षतिग्रस्त होने की लिखित जानकारी पीएचसी को दी जा चुकी है।
Follow @BjBikash