बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर के सरिसब गांव स्थित ब्रह्मस्थान परिसर में अभय कांत मिश्रा के अध्यक्षता में आगामी महादेव पूजा को लेकर बैठक हुई। बैठक में कई गांव के जमादार उपस्थित थे। जिन्होंने आगामी पूजा को लेकर कई विचार दिए।
1
बैठक में सभी जमादारों ने आगामी पार्थिव शिवलिंग पूजा सिद्धपीठ उच्चैठ में किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने आगामी पूजा भव्य तरीके से किये जाने, श्रद्धालुओं को किसी तरह से दर्शन में परेशानी न हो आदि कई बिंदुओं पर विशेष चर्चा की।
2
वहीं, सौराठ में सम्पन्न महादेव पूजा पर भी काफी चर्चा की गई।
बैठक में महाजमादार आर्य कुमार झा, सौराठ के जमादार विभूति कुमार झा, ब्रज कुमार झा, सरिसब के जमादार जयचंद झा, सुरेश ठाकुर, बसंत ठाकुर , नागेंद्र झा आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash