खुटौना। प्रखंड के लौकहा थाना पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चार चक्का वाहन में लदे 19 बोरी नेपाली देसी तथा विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
1
लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सुचना मिलते ही रविवार की अहले सुबह दल-बल के साथ बेलही लक्ष्मीपुर बॉर्डर के समीप स्थित बंदरझूल्ली पूर्वी टोल में घात लगाए हुए थे। तभी गुजर रहे सुनहरे रंग का चार चक्का वाहन जिसका रजिस्टर नम्बर डीएल 2 सीएएच 0212 को रोकने का इशारा किया लेकिन चालक ने पुलिस को देख वाहन लेकर भागने लगा तभी पिछा कर शराब तस्कर को वाहन सहित धर दबोचा।
2
वहीं जांच के क्रम में वाहन से 405 लीटर नेपाली देशी शराब तथा 43 लीटर नेपाली विदेशी शराब जो कि 19 बोरियों में बंद था बरामद कर, चार चक्का वाहन को जप्त करते हुए शराब तस्कर के खिलाफ शराब बंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा हैं। वहीं पुलिस ने पुछताछ के दरमियान तस्कर की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के गोरगामा निवासी मो० ऐनुल के पुत्र मो० ईशा(25) के रूप में की हैं।
Follow @BjBikash