बेनीपट्टी (मधुबनी) : बेनीपट्टी नगर पंचायत में बिजली की समस्या को लेकर विभिन्न मांगों के संदर्भ में मंगलवार को बेनीपट्टी नगर पंचायत के संदीप झा मुरारी व नीरज शेखर द्वारा मांगों को पूरी किये जाने की मांग के साथ, मांगों पर विभाग द्वारा संज्ञान नहीं लेने की स्थिति में धरना-प्रदर्शन किये जाने की घोषणा के बाद बिजली विभाग की नींद खुली है. 

1

दरअसल संदीप झा मुरारी व नीरज शेखर द्वारा मंगलवार को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बेनीपट्टी के सहायक विद्धुत अभियंता पुनेन्द्र कुमार सिंह के नाम बेनीपट्टी नगर पंचायत के विभिन्न गांवों की बिजली समस्या को लेकर एक आवेदन सौंपा गया था जिसमें समस्याओं के निदान की दिशा में पहल करने की बात खी गई थी, अन्यथा शुक्रवार को बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन की बात कही गई थी.

2

जिसके आलोक में अब  विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बेनीपट्टी के सहायक विद्धुत अभियंता पुनेन्द्र कुमार ने कार्यालय से संदीप झा मुरारी के नाम एक पत्र जारी कर, सभी मांगो के संदर्भ में अपना पक्ष रखते हुए जल्द से जल्द समस्या निदान की बात कही है.

क्या थी मांग, और बिजली विभाग ने क्या दिया है जवाब - 

मांग - जगत में ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द लगे

बिजली विभाग का जवाब - इस सम्बन्ध में कहना है कि यथाशीघ्र लगा दिया जायेगा


मांग - उरेन बनकट्टा में कवर युक्त केबलिंग हो

बिजली विभाग का जवाब - इस सम्बन्ध में कहना है कि नया योजना चालू होने पर उक्त कार्य को कराया जायेगा


मांग - भेड़हर टोला वार्ड - 1 में 33000 केबल को शिफ्ट किया जाय

बिजली विभाग का जवाब -  इस सम्बन्ध में कहना है कि तार सिफ्टिंग के लिए शीर्ष मुख्यालय को उचित दिशा-निर्देश हेतु भेजा जायेगा


मांग - बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड 11 में बिजली के तार को ऊंचा किया जाय

बिजली विभाग का जवाब - इस सम्बन्ध में कहा है कि स्थल निरिक्षण करा कर प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में एक महीने केअंदर तार को उंचा करा दिया जायेगा


मांग - बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड 15 में 11000 केबल को शिफ्ट किया जाय

बिजली विभाग का जवाब - इस सम्बन्ध में कहा है कि तार सिफ्टिंग के लिए शीर्ष मुख्यालय को उचित दिशा-निर्देश हेतु भेजा जायेगा


मांग - बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड 19 व 21 में बिजली की आपूर्ति नगरीय हो

बिजली विभाग का जवाब - इस सम्बन्ध में कहना है कि वर्तमान में इस कार्य को कराने का कोई स्कोप नहीं है, आगामी नया योजना आने पर इस कार्य को करा दिया जायेगा


इस बाबत विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बेनीपट्टी के सहायक विद्धुत अभियंता को मांगों के संदर्भ में आवेदन देकर मांगों पर पहल करने अन्यथा धरना प्रदर्शन करने की स्थिति के बारे में आवेदनकर्ता बेनीपट्टी नगर पंचायत के संदीप झा मुरारी व नीरज शेखर ने बताया कि मंगलवार को हमनें विभाग को अपनीं मांगों को लेकर आवेदन सौंपा था, जिसके आलोक में बुधवार को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बेनीपट्टी के सहायक विद्धुत अभियंता पुनेन्द्र कुमार सिंह ने पहल करते हुए वार्ता कि और इन मांगों पर त्वरित अमल की संभावनाओं के साथ उन मांगों को भी ध्यान रखा है, जिसको लेकर शीर्ष विभाग से अनुमति की आवश्यकता है.

ऐसे में हमारी सभी मांगों पर विभाग ने जवाब दिया है. हमें उम्मीद है कि अधिकांश मांगों पर, जिन पर बिजली विभाग बेनीपट्टी कार्य करने में सक्षम है उस पर जल्द से जल्द काम होगा. व कुछ ऐसी भी मांगे हैं, जिनमें विभागीय दिशा-निर्देश के साथ बेनीपट्टी बिजली विभाग जल्द उन मांगों पर भी पहल करेगी. 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post