मधुबनी। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने स्थानीय गोकुल राज होटल में भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर माननीय श्री बेरी ओ फेरेल ए ओ से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान ऑस्ट्रेलियन हाई कमीशन के सेकंड सेक्रेटरी श्री जैक टेलर भी साथ में थे।
1
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलियन हाई कमिश्नर द्वारा आज तड़के जितवारपुर का दौरा भी किया गया। जहां उन्होंने कलाकारों से मुलाकात की और उन सभी से चित्रकारी के विभिन्न पहलुओं को जाना।
2
जिलाधिकारी ने ऑस्ट्रेलियन हाई कमिश्नर का जिले में आगमन पर अभिनंदन किया और उनका कुशल क्षेम जाना। दोनों के बीच जिले में कला एवं संस्कृति के साथ साथ सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने जिले के लोगों के सामाजिक जीवन के विविध रचनात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला और उनके जिले में भ्रमण को स्थानीय शिल्पकारों का उत्साहवर्धन करने वाला बताया। ऑस्ट्रेलियन हाई कमिश्नर ने भी गर्मजोशी से जिलाधिकारी की बातों को सुना और क्रिकेट बॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। ऑस्ट्रेलियन हाई कमिश्नर ने मधुबनी के अपने दौरे को एक सुखद स्मृति बताया।
Follow @BjBikash