मधुबनी। ज़िला मुख्यालय मधुबनी में आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के प्रभारी सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि भाजपा द्वारा कोर्ट के माध्यम से आरक्षण खत्म करने की मंशा उजागर हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरक्षण के हितेषी हैं और अति पिछड़ा को आरक्षण देने का काम किए हैं यह भाजपा पुरे आरक्षण को धीरे धीरे खत्म करने की साजिश कर रही है।जिसके खिलाफ हम लोग यहां आज धरने पर बैठे हैं। जिला प्रभारी जया उद्दीन खान ने कहा कि अति पिछड़ा समाज ने भाजपा के झुमरू से त्रस्त होकर भाजपा का साथ छोड़ने का निर्णय लिया है तो यह भाजपा सरकार आरक्षण खत्म कर रही है। 

1

वही कौशल किशोर कुशवाहा ने सभी अति पिछड़ा समाज को जागरुक होने का आह्वान किया और कहा आज नगर निकाय में आरक्षण खत्म करके आगे सभी आरक्षण खत्म करना चाहती है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब अति पिछड़ा भाजपा को गद्दी तक पहुंचाया। मान सम्मान देने का काम किया उसी के साथ भाजपा सौतेला व्यवहार करके भाजपा अपनी मानसिकता को दर्शा रही है कि कितने बड़े अति पिछड़ा के विरोधी हैं महिला जदयू जिला अध्यक्ष सोनी कुमारी  ने कहा कि नीतीश कुमार के बदौलत सभी सीटों पर महिला और अति पिछड़ा कायम है यही बात भाजपा को पच नहीं रही है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमएलए मीणा कामत, सईदा बानो, बचनू मंडल अहमद हुसैन, अब्दुल कयूम, जहीर मलमली, विक्रमशिला देवी, फुल देव यादव, प्रभात रंजन, सीमा मंडल, भरत चौधरी,  उदय कांत चौधरी, वीरेंद्र भंडारी, संजय मंडल, कमलेश कुमार, कुंदन, पप्पू पटेल, गुलाब साह, तौहीद आलम, अविनाश पटेल, विनोद कुशवाहा, रविंद्र चौधरी, महानारायण राय, तेज नारायण कामत, हरिनारायण, हरेराम मंडल, रामनारायण सदा, कमलाकांत, भारती राजा, अली रमन मंडल, केशव मंडल, पितांबर शाह, उदित मुखिया, किस वरी खातून, केदारनाथ भंडारी प्रेम शंकर राय, राम नरेश चौपाल, शशि भूषण सिंह, देवनारायण मंडल उपेंद्र कामत, उमाशंकर कामत, जहीर परसोंनवी, सुरेंद्र यादव, प्रमोद गुप्ता जीवन भिंडबार ,जय वीर सिन्हा, संजीव झा, सरयुग साहनी, अविनाश सिंह गॉड, सनी सिंह, मंजू राय,  डॉक्टर संजीव कुमार झा, प्रभु जी झा, राजेंद्र चौधरी, रोशन ठाकुर, प्रमोद गुप्ता, महेंद्र मंडल, सुधीर राय, श्रीकांत यादव, उपेंद्र कामत, राजेंद्र चौधरी, लाल पामारी आदि साथी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post