मधुबनी जिला के मधेपुर थाना क्षेत्र के भखराइन गांव के पास से कई मामलों में नामजद वांटेड एक कुख्यात अपराधी को पुलिस ने धरदबोचा। अपराधी के पास से पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ दो चक्का अपाचे के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार।
1
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अपराधी की पहचान बकुआ पंचायत निवासी राहुल पाण्डेय के रूप में हुई है। मधेपुर थानाध्यक्ष हरी किशोर यादव ने बताया गिरफ्तार अपराधी पर कई थानों में मामला दर्ज है।
2
बताते चले गिरफ्तार अपराधी भखराइन गांव में किसी अपराधिक घटना की योजना के तहत इलाके में घूम रहा था।वही इसकी गुप्त सूचना स्थानीय पुलिस को दि गई।
सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ सूचना वाली जगह पर पहुंची, वही पुलिस को आते देख अपराधी भागने लगे तभी पुलिस ने अपराधी को घेरकर पकड़ लिया। समय रहते ही अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Follow @BjBikash