बेनीपट्टी(मधुबनी)। डेंगू के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किये जाने के साथ प्रशासन के द्वारा फॉगिंग भी कराई जा रही है। बेनीपट्टी नगर के समाजसेवी भाग्य नारायण मिश्रा ने शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय बेनीपट्टी पहुँच कर बेनीपट्टी के सभी वार्डो में डेंगू के रोकथाम के लिए छिड़काव कराने की मांग की है।
1
भाग्य नारायण ने आवेदन दिए जाने के बाद अनुपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी से मोबाइल पर वार्ता कर छिड़काव के लिए कहा। कार्यपालक अधिकारी ने जल्द ही इस पर पहल किये जाने का आश्वासन दिया।
2
भाग्य नारायण ने बताया कि बेनीपट्टी नगर के सभी 22 वार्डो में छिड़काव अत्यंत जरूरी है। जगह जगह नाला की समस्याओं के कारण पानी का जमाव हो जाता है। जिससे खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि आगामी पर्व को लेकर नगर की साफ सफाई के लिए भी कहा गया है। ताकि, नगर सुंदर व स्वच्छ दिख सके।
Follow @BjBikash