मधवापुर(मधुबनी)। साहरघाट थाना पुलिस ने एक युवक के पास से विदेशी शराब व बियर जब्त किया है। युवक के पास से शराब व बियर जब्त होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, उसके साथ स्कूटी को भी जब्त किया गया है।
1
युवक की पहचान अरेर के तिरपित कामत के पुत्र संजीत कामत के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 24 बोतल विदेशी शराब व छह बोतल बियर जब्त की है। युवक की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के मुखियापट्टी के खटखटी चौक के पास की है।
2
इस संबंध में साहरघाट थाना के एसएचओ विजय पासवान ने स्वलिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Follow @BjBikash