बेनीपट्टी की काजल पाठक ने फिर से किया नाम रौशन। एमबीबीएस की पढ़ाई में हासिल की गोल्ड मेडल। बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड 18 पाठक टोल निवासी स्वर्गीय बच्चन पाठक की पौत्री। शिक्षक राज मोहन पाठक व रंजू कुमारी की पुत्री काजल पाठक ने एक बार फिर से बेनीपट्टी का नाम रौशन किया है। एमबीबीएस की पढ़ाई में काजल को तीन श्रेणियों में गोल्ड मेडल मिला है।
काजल पाठक दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में एक साल की इंटर्नशीप कर रही है। कल गुरुवार को सत्र 2020-24 के दीक्षांत समारोह में काजल को ओबसेत्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी व मेडिसीन सहित तीन श्रेणियों में टॉपर आने पर गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया। यह खबर आते ही काजल के परिवार सहित गांव में लोगों में ख़ुशी देखी गई। जानकारी के लिए बता दें कि काजल की प्रारंभिक पढ़ाई गांव से ही हुई है। काजल ने 2020 में देश भर के मेडिकल कॉलेजों में आयोजित होने वाली नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 2020 के परिणाम में ऑल इंडिया 1211वां रैंक हासिल किया था।
काजल पाठक को इससे पहले बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में 500 में 456 अंक प्राप्त हुए थे। जिसमें वह विज्ञान संकाय में जिले की फर्स्ट टॉपर रह चुकी है। काजल को नीट की परीक्षा में कुल 720 अंक में 670 अंक प्राप्त हुए थे। जिस आधार पर काजल का ऑल इंडिया रैंक 1211 रहा था, वहीं EWS कैटेगरी में काजल का ऑल इंडिया रैंक 77 था। वहीं अब एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद काजल को उसके परिणाम के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। जिससे उनके परिवार सम्बन्धी, ग्रामीण काफी खुश हैं।
Follow @BjBikash