बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में नगर निकाय के चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने विभिन्न कोषांगों का गठन कर दिया है। चुनाव को लेकर अब प्रशासन की तैयारी जोरों से की जा रही है। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ ने नगर पंचायत के चुनाव को लेकर नाम निर्देशन कोषांग, नाम निर्देशन हेल्प डेस्क, निर्वाचन मुख्य कोषांग, आदर्श आचार संहिता व विधि व्यवस्था कोषांग, ईवीएम प्रबंधन व प्रशिक्षण कोषांग, परिवहन एवं सामग्री कोषांग, आईटी सिंगल विंडो कोषांग व हेल्प लाइन एवं जन शिकायत कोषांग का गठन कर दिया है। हर कोषांग के नोडल अधिकारी के साथ कार्यरत कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया है।

1

मिली जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन कोषांग का नोडल अधिकारी निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ खुद रहेंगे। जबकि, इस कोषांग में बीडीओ डॉ रवि रंजन, सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, बीईओ अरविंद कुमार, सतीश चंद्र झा समेत 18 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसमें आईटी सहायक व शिक्षक भी है। वहीं, नाम निर्देशन हेल्प डेस्क कोषांग का नोडल प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी देवनारायण महतो व महेश गुप्ता को बनाया गया है। इस कोषांग में सात कर्मियों को तैनात किया गया है। निर्वाचन मुख्य कोषांग में ललित ठाकुर, बटोही कुमार राय, गुफरान अली, जितेंद्र किशोर आदि को लगाया है।

2

आदर्श आचार संहिता व विधि व्यवस्था कोषांग में नोडल अधिकारी सीओ के साथ कन्हैया प्रसाद, राजेन्द्र लाल कर्ण, राम अधीन साह, विकास कुमार मल्लिक, आशुतोष कुमार गांधी आदि को प्रतिनियुक्त किया गया है। ईवीएम प्रबंधन व प्रशिक्षण कोषांग में नोडल बीडीओ डॉ रवि रंजन के साथ ओम प्रकाश गुप्ता, इंद्रजीत गुप्ता, इंद्रकुमार भंडारी, मिथुन कुमार साफी, लक्ष्मण प्रधान आदि को लगाया गया है।

परिवहन एवं सामग्री में देवनारायण महतो के साथ राम किशुन राम, सिंघेश्वर लाल दास, हरि किशोर ठाकुर, रवि भास्कर, साकेत कुमार सिंह आदि को तैनात किया गया है। आईटी सिंगल विंडो कोषांग में राजस्व पदाधिकारी पूजा कुमारी व देंवनारायन महतो को बतौर नोडल तैनात किया गया है।

कोषांग के गठन के साथ निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ ने सभी को अपने अपने कोषांग के दायित्व का निर्वहन किये जाने को निर्देशित किया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post