जयनगर(मधुबनी)। पर्चाधारी परिवारों की बैठक शिबो देवी की अध्यक्षता में जयनगर के भेलवा टोला में  आयोजित की गई ।बैठक में पर्चाधारी परिवारों के समर्थन में चलाए जा रहे आंदोलन की समीक्षा की गयी और पर्चाधारी परिवारों का कमिटी गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति संयोजक शिबो देवी सह संयोजक बेचन राम रामदेव राम महेन्द्री देवी को मनोनीत करते हुए 17 सदस्यीय कमिटी की गठन किया गया। 

1

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि भू हदबंदी योजना के तहत जयनगर अंचल के विभिन्न ग्राम पंचायतों के गरीब भूमिहीन दलित परिवारों को वर्ष 1990 से 2005 तक सूचना अधिकार अधिनियम के तहत अंचलाधिकारी जयनगर के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार वर्ष 1979-80 कमलाबाड़ी में 5 वर्ष 1990-91 बैरा 15 वर्ष 1992-93 बेला भेलवा टोला में 53 वर्ष 1993-94 इनर्वा 56  वर्ष 1994-95 उसराही इनर्वा 8 वर्ष 1995-96 इनर्वा 17 एवं अकौनह 30 वर्ष 2003-4 करहिया 11 वर्ष 2004-05 भेलवा टोला व अकौनहा 50 एवं कुआढ 15 को भूमि की पर्चा दिया गया है। लेकिन कुछ को छोड़ करीब 200 सौ से ऊपर परिवारों को भूमि पर दखल कब्जा दिलाने में प्रशासन विफल रहा है। पर्चा वाली भूमि को भूस्वामी भू माफिया गठजोड़ व तत्कालीन अंचलाधिकारी व अवर निबंधन पदाधिकारी के सहयोग से कई एकड़ पर्चा वाली भूमि की खरीद बिक्री किया गया है। 

2

अंचलाधिकारी के द्वारा केवला दाखिल ख़ारिज किया जा चुका है। पर्चाधारी परिवार भूमि पर दखल कब्जा के लिए दर दर भटक रहे हैं। जयनगर के सभी पर्चाधारी परिवारों को संगठित कर भूमि पर कब्जा दिलाने व केवला रद्द करने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की है।

         बैठक को शिबो देवी, महेन्द्री देवी, बेचन राम, रामदेव राम, दाना देवी, रानी देवी, पहाड़ी सदाय, भोषा सदाय, रामप्रीत राम, माफी देवी, दिलीप राम सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here







ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post