जयनगर(मधुबनी)। 
पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने सोमवार को दरभंगा जयनगर रेल खंड के सकरी, पंडौल, मधुबनी, राजनगर, खजौली एवं जयनगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।

रेल प्रबंधक ने जयनगर रेलवे स्टेशन पहुंच कर प्लेटफार्म, रेलवे स्टेशन बाहरी हिस्से का निरीक्षण कर गंदगी को देखते हुए अधिकारियों को फटकार लगायी। डीआरएम ने जयनगर आते के साथ सबसे पहलें स्वच्छता पखवाड़ा से संबंधित बिन्दुओं पर अधिकारियों से जानकारी ली। रेल प्रबंधक ने प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, कंट्रोल रूम, पीआरएस, यूटीएस, सीक लाईन, माल गोदाम, टिकट काउंटर, ट्रेन पासिंग कैरेज एंड वैगन विभाग, रनिंग रुम, पार्सल घर, क्रु लाॅवी, मुख्य टिकट निरीक्षक मोबाइल कार्यालय, नेपाली रेलवे स्टेशन, वाशिंग पीट एवं पूछताछ काउंटर समेत अन्य जगहों का गहन निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए ।डीआरएम ने जयनगर प्लेटफार्म के कई स्थानों का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए ।

2

मौके पर आरपीएफ कमांडेंट एसजेए जानी सिनियर डीईएनसी आरएन झा, सिनियर डीईएन वन भीके गुप्ता , सिनियर डीईई जी प्रभात कुमार , सिनियर डीईईओपी अशुतोष झा , सिनियर डीईईवन भीम सेन सिंह , सिनियर डीसीएम चंद्र शेखर प्रसाद , सिनियर डीएमई आदित्य गुप्ता , सिनियर डीएसटीई राहुल देव, सिनियर डीएसओ प्रवीण कुमार , डीओएम आईसी रौशन कुमार, टीआई सरफराज आलम, आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक, सीडब्ल्यूएस संजय कुमार, आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार, 

जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post