बेनीपट्टी(मधुबनी)। विधुत विभाग के लापरवाही से बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। दरअसल, पीएचसी में अधिष्ठापित विधुत ट्रांसफार्मर केलिए ऊपर से गुजरे ग्यारह हजार का तार सीधे पीपल के पेड़ से संपर्क में आया हुआ है। जिसके कारण लोगों को संभावित दुर्घटना को लेकर आशंकित बने हैं। लोग पीपल के नजदीक जाने में भी कतरा रहे है।
1
स्थानीय दवा दुकानदारों ने बताया ऐसे स्थिति में आ जाने से हर व्यक्ति की भयभीत रहता है। वही, आये दिन बिजकी के तार से भय के कारण लोग पीपल के पास नहीं जाते है।
2
जबकि, ये हॉस्पिटल सरकारी में मरीजों व उनके परिजन के साथ अन्य व्यक्तियों का आवाजाही दिनभर बना रहता है।
लोगों ने बताया कि जिस तरह से पीपल का डाली तार के संपर्क में, वैसी स्थिति में अगर बारिश हुई तो पेड़ के समीप रहने वाला आदमी को नुकसान होना तय माना जा रहा है। लोगों ने कहा कि, इस समस्या पर पीएचसी प्रशासन भी खामोश है।
Follow @BjBikash